उत्तर प्रदेश में किसी अपार्टमेंट में एक या एक ही परिवार के एक या इससे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाते हैं तो अपार्टमेंट को अब 21 दिन के बजाय केवल 14 दिन के लिए सील किया जाएगा। इसी तरह शहरी क्षेत्र के किसी मोहल्ले में एक या एक से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जाएंगे तो 500 मीटर की जगह केवल 250 मीटर के एरिया को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जाएगा।
यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 15,762 टेस्टिंग हुई है। इस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा निर्धारित 15 जून तक 15 हजार जांच प्रतिदिन करने के लक्ष्य को पहले ही पूरा कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने 30 जून तक 20 हजार प्रतिदिन टेस्टिंग का लक्ष्य निर्धारित किया है। उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 60.72 फीसदी है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पूल टेस्टिंग के तहत 1134 पूल वाले 5-5 नमूनों की जांच की गई। इनमें 154 पूल में पॉजिटिव नमूने मिले। इस तरह 99 पूल में 10-10 नमूनों की जांच की गई। इनमें 9 पॉजिटिव पूल मिले। आशा वर्कर ने अब तक 16.23 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों की ट्रैकिंग की है।