मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सोमवार से कई अन्य गतिविधियां भी शुरू हो रही हैं। इसको देखते हुए अब ज्यादा से ज्यादा सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़ वाले इलाकों पर विशेष निगरानी रखें। भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में स्थानीय प्रशासन निगरानी करे।
उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें। मुख्यमंत्री ने रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की उच्च स्तरीय समीक्षा की और कई निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कार्यालयों एवं अन्य कार्यस्थलों में सेनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाए। लोग मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। बाहर फंसे अधिकांश लोग वापस आ चुके हैं। क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे काफी लोग अपने घर चले गए हैं। सभी को सचेत व सजग रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते रहें। माइक के साथ-साथ अन्य प्रचार माध्यमों के जरिये जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाते रहें।