आ गया मलिहाबादी..., पका दशहरी..., फलों का राजा एकदम ताजा...। ये शब्द सुनकर आपको आम की एक विशेष किस्म का स्वाद याद आ गया होगा, जिसके दीवाने आप ही नहीं, पूरी दुनिया है। जी हां, लखनऊ का दशहरी इस मौसम में भी अपने दीवानों को निराश नहीं करेगा। आम का लजीज जायका अब जल्द ही आप ले सकेंगे, क्योंकि 'आम' मंडी में खास दशहरी की खेप उतर चुकी है। यहां से आम लोकल बाजारों में भेजा जाने लगा है।
मलिहाबाद की बागों में पक रहा 'स्वाद'
मलिहाबाद-काकोरी की बागों में दशहरी तोड़ा जा रहा है। बुधवार को दैनिक जागरण ने दशहरी पट्टी के गांवों की ओर रुख किया। काकोरी के कुशमौरा गांव में रेलवे क्रॉसिंग के निकट बाग में आम पीटने की आवाज सुन हम वहां रुके। पेड़ के नीचे पहुंचे तो देखा डालों में लदे आम जमीन पर बिछे हैं। बागबान नीरज मौर्या अपने परिवार के साथ आम बीन कर क्रेट में भर रहे हैं। नीरज ने बताया कि आम डिमांड के अनुसार कच्चा और पका भेज रहे हैं। लोकल बाजार के लिए बाग में ही क्रेट में रखकर आम पकाया जाता है। फिर इसे दुबग्गा मंडी, सीतापुर रोड मंडी समेत शहर की छोटी-बड़ी मंडियों में पहुंचाया जाता है।
पड़ोसी जिलों को भी भेजा रहा पका आम
लखनऊ की लोकल मंडियों के साथ बाजारों में भी पका दशहरी बहुतायत मात्रा में भेजा गया है। दुबग्गा मंडी से बुधवार को पड़ोसी जिले बाराबंकी, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर आदि में भी दशहरी की खेप रवाना कर दी गई है।