पूर्वांचल के सात जिलों में बुधवार को 60 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें सबसे ज्यादा जौनपुर में 25 और वाराणसी में 13 लोगों में संक्रमण मिला है। दोनों जिलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो सौ के पार पहुंच चुकी है। जौनपुर में पॉजिटिव मरीजों की 208 और वाराणसी में 204 हो चुकी है। मऊ में दस, गाजीपुर में सात, आजमगढ़ में तीन, मिर्जापुर और चंदौली में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण मिला है।
जौनपुर ब्यूरो के अनुसार बुधवार को 25 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद अफरातफरी मच गयी। इस तरह यहां पॉजिटिवों की संख्या 208 हो गयी है। इसमें एक लेखपाल भी शामिल है। पहली बार ऐसा हुआ है कि शहर का स्थानीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। आशंका है कि प्रवासी मजदूरों के संपर्क में आने से वह पॉजिटिव हुआ हो। वहीं, 15 और लोग स्वस्थ हो गए हैं। जिले में अब कोरोना के 95 एक्टिव मरीज हैं।
वाराणसी में बुधवार को 13 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें टीवी चैनल में काम करने वाला मीडियकर्मी और पांच साल की बच्ची शामिल है। चार लोग तरना के पॉजिटिव आए स्वास्थ्यकर्मी के मकान मालिक के परिवार के सदस्य हैं। मकान मालिक की 30 साल की बेटी, 27 साल का बेटा, 55 साल की पत्नी और 5 साल की नतिनी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक युवक लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल का डॉक्टर है l 13 नए मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 203 हो गई है। इसमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है। 123 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 76 है l