Unlock 1.0 के दौरान सोमवार से जिले के धार्मिक स्थलों के साथ-साथ होटल व रेस्टोरेंट आदि भी खोल दिए जाएंगे। लेकिन अबकी बार धार्मिक स्थल होटल, रेस्टोरेंट के खोलने के सारे पुराने नियम को छोड़ नए नियमों को अपनाना होगा। नए माहौल में मास्क पहनना और फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करना सबके लिए अनिवार्य होगा।
इसके लिए केंद्र सरकार ने पहले से ही गाइडलाइंस जारी कर दिया है। अब उसे अमल में लाने की जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। जिला पदाधिकारी अमन समीर ने पूर्व में ही स्पष्ट कर दिया है कि 8 तारीख के बाद सभी धार्मिक स्थल व होटल रेस्टोरेंट आदि खोले जाएंगे। भोजपुर जदीद का इलाका भी 8 तारीख से खुल जाएगा। हालांकि, पहले से भी ज्यादा सतर्कता एवं स्वच्छता के नियमों का पालन करते हुए लोगों को रहना होगा।
प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रीनिग होगी अनिवार्य, पार्किंग में भी दूर खड़े किए जाएंगे वाहन
नए नियमों के मुताबिक धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट आदि जैसे किसी भी सार्वजनिक स्थल पर सैनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिग का उपयोग अनिवार्य होगा। सुबह और शाम दोनों समय टेबल-कुर्सियोंका बेहतर तरीके से सैनेटाइजेशन कराया जाना संचालक सुनिश्चित कराएंगे। होटलों में आने वाले लोगो से भी निर्धारित दूरी बनाकर ही बातचीत करेंगे। साथ ही पार्किंग स्थल में भी वाहनों को दूरी बना कर पार्क किया जाना है।