कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सुविधाएं बढ़ाने में जुटा हुआ है। इस क्रम में लोहिया इन्क्लेव को कोविड-19 के लेवल वन अस्पताल के रूप में तब्दील किया जा रहा है। एक हजार बेड वाले इस नए अस्थाई अस्पताल में उन मरीजों को रखा जाएगा, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं होंगे। ऐसे मरीजों के लिए शहर के लेवल वन अस्पतालों में फिलहाल 653 बेड मौजूद
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जुलाई में मरीजों की संख्या और बढऩे की आशंका है। यदि बाढ़ आ गई तो कोरोना के लिए वातावरण और भी अनुकूल हो जाएगा। ऐसे हालात में मरीजों की संख्या बढऩे पर उन्हें तत्काल इलाज मिल सके, इसके लिए लेवल वन के अस्पतालों व बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है। लोहिया इन्क्लेव के अलावा कुछ ऐसे भी अस्पताल व स्कूल चिह्नित किए जा रहे हैं, जिनका उपयोग जरूरत पडऩे पर किया जा सके।