बिहार में बुधवार को 79 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6889 हो गयी। प्रदेश के 16 जिलों में 79 नए कोविड-19 संक्रमितों की पहचान हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अररिया में 8, औरंगाबाद में 3, बाँका में 1, बेगूसराय में 6, भागलपुर में 2, बक्सर में 4, जहानाबाद में 8, लखीसराय में 10, मधेपुरा में 2, मधुबनी में 5, नालन्दा में 2, पटना में 7, रोहतास में 2, समस्तीपुर में 6, सारण में 2 और सीवान में 11 नए संक्रमित मिले।
इससे पहले मंगलवार को 148 कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 6810 पर पहुंच गई थी। वहीं कटिहार में एक कोरोना संक्रमित के मारे जाने बाद प्रदेश में 39वीं मौत हो गई है।
अभी कोरोना के 2125 एक्टिव मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में अभी कोरोना के 2125 एक्टिव मरीज थे। वहीं, प्रवासियों में अबतक 4589 व्यक्ति संक्रमित पाए गए।
अबतक 1 लाख 30 हजार सैम्पल की जांच हो गई
राज्य में अबतक 1 लाख 30 हजार 783 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विभाग के अनुसार सोमवार को कुल 3657 सैम्पल की जांच की गई। कोरोना की जांच अब सभी जिलों में शुरू कर दी गयी है। जिलों में ट्रू नेट मशीन से फर्स्ट लेवल जांच की जा रही है और पॉजिटिव आने पर उसकी पुष्टि आईटीपीसीआर मशीन से करायी जा रही है।