भारत जागृति फाउंडेशन के प्रवक्ता अनूप जायसवाल ने बजरंगी भाईजान के किरदार को चरितार्थ करते हुए लॉकडाउन के दौरान गाजीपुर में फंसी युवती को दार्जलिग जाने की व्यवस्था कर मिशाल पेश की है।
किसी प्राइवेट कंपनी में बिजनेस ट्रेनिग के लिए दार्जलिग से गाजीपुर आयी निम लामू शेरपा नाम की युवती शहर के छावनी लाइन में किराए के मकान में रहती थी। लाकडाउन की अवधि दिनों-दिन बढ़ने के कारण उसको भोजन और रहने की समस्या होने लगी। इसी मध्य उसने भाजपा कार्यालय पर आकर अपनी व्यथा बताते घर जाने की इच्छा जतायी। जिसका संज्ञान लेते कार्यालय से भोजन की व्यवस्था करने के साथ ही भाजपा आईटी विभाग के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता ने इसकी सूचना भारत जागृति फाउंडेशन के अनूप जायसवाल को दी।
उन्होंने उस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते उस रूट पर जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी ली। जिसमें एकमात्र ट्रेन होने से लगातार सीट फूल बताता रहा। काफी प्रयास के बाद छह जून को संस्था के खर्च से ही पंडित दीनदयाल जंक्शन से न्यू जलपाई गुड़ी के लिए वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का टिकट प्राप्त करने में सफलता मिली। जिसको उन्होंने उस युवती को सुपुर्द करते उसके मंगलमय यात्रा की कामना की।