जनपद के मुहम्मदाबाद स्थित शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 27 संक्रमितों समेत 78 लोगों का स्वैब सोमवार को जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। वहीं मेडिकल टीम ने कासिमाबाद के नसीरपुर गांव के 25 संदिग्धों को चिन्हित करके क्वारंटाइन सेंटर में आइसोलेट करने के साथ निगरानी शुरू कर दी। इधर जौनपुर के कोविड अस्पताल में भर्ती जनपद 27 संक्रमित स्वस्थ होकर घर पहुंचे। अब जिले में स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या जहां 68 हो चुकी है, वहीं एक्टिव मामले 54 ही रह चुके हैं।
कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए मुहम्मदाबाद स्थित कोविड लेवल वन अस्पताल में बेड भरने के बाद मरीजों को शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। इसमें 27 संक्रमितों की पुन: जांच के लिए स्वैब वाराणसी भेजा गया। इसके साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए व लौटे 51 प्रवासियों का स्वैब मेडिकल टीम ने रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर से जांच के लिए बीएचयू भेजा। इधर बीते 31 मई को कासिमाबाद तहसील के नसीरपुर गांव में एक ही दिन में 14 प्रवासियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर उनके आस-पास के 25 संदिग्धों को चिन्हित करके रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर में लाकर क्वारंटाइन किया गया। सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि अब तक जनपद के 68 संक्रमित स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। अब जिले में सक्रिय मामले 54 ही हैं।