कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए व गैर प्रांतों से लौटे 150 प्रवासियों का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। इसमें मुहम्मदाबाद, सैदपुर, जमानियां, सदर, कासिमाबाद व जखनियां तहसील के संदिग्ध शामिल हैं। वहीं हाटस्पाट एरिया में सर्वे टीम द्वारा लोगों को चिन्हित करके सूची तैयार की जा रही है।
हाइरिस्क प्रांतों से लौटे प्रवासियों के लगातार संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीधे तौर पर इनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करके उनकी जांच कराई जा रही है। इसके अलावा ऐसे प्रवासियों की भी जांच कराई जा रही है जो होम क्वारंटाइन होने के बाद में भी उनके अंदर संक्रमण की संभावना बनी हुई है। इसी क्रम में मुहम्मदाबाद, जमानियां, कासिमाबाद, सदर व जखनियां तहसील के विभिन्न गांवों में सर्वे टीम द्वारा चिन्हित 150 का स्वैब जांच के लिए मेडिकल टीम ने रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर से वाराणसी भेजा, जिससे संक्रमण का फैलाव ग्रामीण क्षेत्रों में न हो सके।