जमानियां: कोरोना महामारी एवं आपदा के समय बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहना सात लेखपालों को महंगा पड़ा। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने सातों लेखपालों को निलंबित कर तहसील के भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी के इस कारवाई से तहसील में हड़कंप मचा हुआ है। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि शासकीय एवं जनहित के कार्यों में घोर लापरवाही के कारण तहसील के सात लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है।
इसमें रोहुणा क्षेत्र के मंतोश कुमार सिंह, इलाइचीपुर डिबरी के कमलेश कुमार, सब्बलपुर के रूपेश रंजन सिन्हा, बरुईन के अमित कुमार, आलमगंज के अभिषेक प्रसाद ,देवैथा करमहरी के असित कुमार तथा जबुरना क्षेत्र के सैयद तौकीर हसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें तहसील के भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।