हाइरिस्क प्रांतों से जनपद लौटे 200 प्रवासियों का स्वैब गुरुवार को जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। इसमें संक्रमितों के संपर्क में आए विभिन्न ब्लाकों से चिन्हित संदिग्ध भी शामिल है। इसके अलावा मुहम्मदाबाद कोविड केयर सेंटर में भर्ती छह पाजिटिव मरीजों की पुन: जांच के लिए स्वैब लिया गया। अब तक 17 संक्रमित मरीजों का स्वैब पुन: जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है, जिसके रिपोर्ट का इंतजार मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा हॉटस्पाट एरिया में संदिग्धों को चिन्हित करने में स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम जुटी हुई है, जिससे संक्रमण का फैलाव ग्रामीण क्षेत्रों में न हो सके।
जनपद में लगातार प्रवासियों के कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार ऐसे संदिग्धों को चिन्हित करने में जुटी है, जो संक्रमितों के संपर्क में आए है। इसके अलावा ब्लाकवार प्रवासियों की सूची तैयार कर उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों से लाकर उनका स्वैब जांच के लिए भेजा जा रहा है, जिससे कोरोना महामारी से निपटा जा सके। जनपद के विभिन्न ब्लाकों लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने से अब विभाग की ओर से जांच के लिए स्वैब लेने का भी दायरा बढ़ाया जा रहा है।