राजकीय क्षारोद कारखाना में रविवार की सुबह बाराबंकी से 27 कंटेनर कच्ची अफीम पहुंची। फैक्ट्री प्रबंधन ने इसे पूरी सतर्कता के साथ रिसीव करते हुए गोदाम में जमा करवा दिया। वहीं कच्ची अफीम की दूसरी रैक राजस्थान से शीघ्र ही आने वाली है।
सुबह सात बजे सीआइएसएफ के जवान बाराबंकी से कच्ची अफीम लेकर पहुंचे। अवकाश का दिन होने के बावजूद प्रबंधन ने मुस्तैदी दिखाते हुए तत्काल ही उसे जमा करवा दिया। अफीम काफी कम मात्रा में होने के कारण इसे सीआइएसएफ के जवान ट्रक से लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा राजस्थान से मालगाड़ी में हजारों कंटेनर कच्ची अफीम अगले महीने आने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस अफीम से मार्फीन, कोडिन सल्फेट, कोडिन फास्फेट, डायोनीन, कोटारनीन क्लोराइड, नेस्कोफीन, पापावरीन सहित कुल 13 प्रोडक्ट बनते हैं। इनका निर्यात अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, थाइलैंड सहित कई देशों में होता है। इन देशों से विभिन्न उत्पादों का डिमांड होता है।
27 कंटेनर में करीब 150 किलो कच्ची अफीम बाराबंकी से आई है जिसे गोदाम में जमा करवा दिया गया है। शीघ्र ही इससे उत्पादन करवाया जाएगा।