अब भारी ट्रकों के आवागमन को लेकर तीन दिनों से हो रही मुश्किलें खत्म हो गई हैं। इसके तहत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के निर्देश पर प्रशासन ने मीरजापुर से वाराणसी जाने के लिए चुनार वाया नरायनपुर का मार्ग चालू किया है। साथ ही वाराणसी से मीरजापुर की तरफ आने के लिए भारी वाहनों को अहरौरा, जमुई वाया चुनार होते हुए मीरजापुर के लिए सड़क चालू किया है।
शनिवार को चुनार वाया वाराणसी मार्ग पर ट्रकों का आवागमन चालू होने पर विध्य ट्रकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों में खुशी की लहर फैल गई। बड़ी संख्या में विध्य ट्रकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के घर पर पहुंचकर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। बीते तीन दिनों से मीरजापुर से चुनार जाने वाले मार्ग जिला प्रशासन ने ट्रकों का आवागमन बंद करा दिया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ राजू चौबे ने ऊर्जा राज्यमंत्री से तीन दिन पहले मिलकर ट्रकों का आवागमन चालू कराने की मांग थी। उनकी मांग पर ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने जिला प्रशासन से बातचीत की।
उन्होंने ट्रक आपरेटरों के हित में चुनार वाया नरायनपुर-वाराणसी मार्ग पर ट्रकों का संचालन शुरू करने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर छह जून से भारी ट्रकों का आवागमन चुनार वाया नरायनपुर-वाराणसी मार्ग पर शुरू हो गया। साथ ही नरायनपुर से आने वाले भारी ट्रकों को अहरौरा वाया जमुई मार्ग से चुनार-मीरजापुर आने की छूट दी गई। ट्रकों का आवागमन चालू होने पर पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पंचदेव सिंह, राजेश दुबे, रामश्रृंगार दुबे, पिटू यादव, केके दुबे, विक्की शुक्ला, मुनमुन दुबे, उमेश पांडेय, आदित्य तिवारी, बच्ची दुबे, राकेश जायसवाल, जगदीश विश्वकर्मा, जयशंकर दुबे, रमेश पाल, झुल्लू खान व अरविद यादव रहे।