कछवां थाना क्षेत्र के विदापुर गांव में मां-बेटे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों को एंबुलेंस से विध्याचल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है। पूरे गांव को सील कर दिया गया है। किसी को बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई है। केवल बीमार मरीजों को ही अस्पताल पहुंचाने की अनुमति मिली है। पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। दो दिन पहले ही इसी गांव में एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अब इस गांव में तीन मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
पॉजिटिव मरीज 16 मई को अपने परिवार के साथ निजी वाहन से मुंबई आए थे। इसकी जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने गांव में पहुंचकर दो जून को इनका सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा था। सोमवार को 52 लोगों की रिपोर्ट आई तो मां व बेटे को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में 38 वर्ष की महिला तथा 12 वर्ष का उनका बेटा है। महिला के परिवार में कुल 14 सदस्य हैं जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। लगातार मिल रहे मरीजों के चलते जिले में हड़कंप मचा हुआ है। अभी तक जितने भी मरीज मिले हैं उनमें अधिकांश लोग मुंबई से आने वाले लोग हैं। उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 60 लोगों का सैंपल लिया गया है। इस तरह जिले में अब कुल 39 केस हो गए हैं जिसमें 24 स्वस्थ हो चुके हैं और शेष 15 केस एक्टिव है। विदापुर हाटस्पाट घोषित