कोतवाली क्षेत्र के रैपुरिया गांव में भूमि विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की खेत में खड़ी मक्के की फसल ट्रैक्टर से रौंद दी। घटना शाम करीब पौने सात बजे की है। गांव निवासी बिजेंद्र ने ठाकुर जी मंदिर के नाम की 0.265 हेक्टेयर भूमि को प्रबंधक ब्रह्मदेव सिंह से 13 हजार रुपये सालाना में खेती करने के लिए ली थी।
जिस पर उसने करीब एक महीने पहले मक्का बोया था। बिजेंद्र का आरोप है कि गांव के ही तीन व्यक्तियों ने उसे खेत छोड़ने की धमकी दी। जिसके संबंध में पीड़ित ने उपजिलाधिकारी चुनार को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई थी। इस बीच देर शाम को ही दबंगों द्वारा खेत में खड़ी फसल रौंद दी गई। जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया और दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया।