कोविड-19 के सहायतार्थ मीरजापुर ग्रामीण ईंट निर्माता समिति द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल को लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। मीरजापुर ग्रामीण ईंट निर्माता समिति के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जारी लड़ाई के लिए यह समिति द्वारा छोटा सा प्रयास है।इसके पहले भी एक लाख की धनराशि उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के माध्यम से भी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सभी ईंट भट्ठा मालिक इस महामारी व संकट की घड़ी में सरकार के साथ हैं।इस अवसर पर समिति के अनिल कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, पारसनाथ सिंह मौजूद रहे।