लॉकडॉउन के तीसरे माह जून के राशन का प्रथम वितरण चक्र सोमवार से शुरू हो गया है। इस माह नियमित वितरण में अच्छी खबर यह है कि सभी कार्डधारकों को एक किलो चना फ्री मिलेगा। वहीं प्रवासी श्रमिकों को अस्थाई राशन कार्ड पर नि:शुल्क राशन वितरित होगा । वितरण सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक चलेगा।
इस माह पहली बार नियमित वितरण के तहत सभी कार्डधारकों को एक किलो चना नि:शुल्क दिया जाएगा। बीते दो माह की तरह मनरेगा मजदूर, श्रम विभाग व नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक और अंत्योदय राशनकार्ड को नि:शुल्क राशन व एक किलो चना मिलेगा। यह वितरण 11 जून तक चलेगा। दूसरे वितरण चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क चावल व चना का वितरण 15 जून से किया जाएगा। जून माह में राजधानी में कार्डधारको की संख्या बढ़कर 7.59 लाख हो गई है।
प्रवासियों को भी मिलेगा फ्री राशन
दूसरे शहरों से लौटे या यहां फंसे प्रवासी मजदूरों परिवारों को सोमवार से फ्री-राशन मिलेगा। डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत चिह्नित परिवारों को जारी अस्थाई राशन कार्ड पर तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल और एक किलो चना नि:शुल्क दिया जाएगा।