जिले में गुरुवार को बीएचयू से मिली 180 जांच रिपोर्ट में 11 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैैं। इनमें पांच दनियालपुर हॉटस्पाट में पहले से संक्रमित मरीज के परिवार से हैैं। इसमें 38 वर्षीय महिला, 15 व 16 वर्षीय किशोरी, 18 वर्षीय युवक व 42 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 126 हो चुकी है और सक्रिय केस संख्या 84 हैैं। जिले में पांच लोगों की मौत हुई है।
वाराणसी जिले में पांचवीं मौत
जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या गुरुवार को पांच हो गई। कछवा रोड स्थित चित्रसेनपुर गांव निवासी 46 वर्षीय युवक बीते 23 मई को पत्नी व दो बच्चों संग सूरत से लौटा था। सोमवार को सीने में दर्द व सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल से बीएचयू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई। डाक्टरों ने एहतियात के तौर पर सैंपल लेकर शव मार्चरी में रख दिया। गुरुवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने चित्रसेनपुर गांव में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मृतक के घर के आस-पास के अन्य 15 घरों तक जाने वालों रास्तों को बांस-बल्ली लगाकर सील कर दिया। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के संपर्क में आए लोगों की जानकारी एकत्र करने में जुट गई है। परिवार के लोगों के साथ ही करीबियों के सैंपल लिए जाएंगे। वहीं पूरे गांव की स्क्रीनिंग की जाएगी।