पूर्वांचल में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को 18 मामले सामने आए। मऊ में 10 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई, वहीं गाजीपुर में सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा जौनपुर में कोरोना संक्रमित मिलने से पुलिस ने बाजार को बंद करा दिया है। हालांकि कितने संक्रमित है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं मीरजापुर में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वाराणसी में 190 संक्रमित मरीज मिले हैं।
मऊ के 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। इनमें से चार चिरैयाकोट कस्बे के दो मुहल्लों के लोग हैं तो छह विविध स्थानों के। चिरैयाकोट कस्बे के महतवाना मुहल्ले में तीन महिलाओं की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, इनमें मां व दो बेटियां शामिल हैं। चौथा युवक कस्बे के जमीन अतालउल्लाह मुहल्ले का है। ये सभी ट्रक व ट्रेन से महाराष्ट्र से आए थे। एक दिन पूर्व मऊ के रतनपुरा विकास खंड में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया। विकास खंड के नगवां तथा इटौरा गांव में कुल पांच पाॅजिटिव मिले। ये सभी प्रवासी श्रमिक थे।
गाजीपुर में संक्रमितों की संख्या 131, स्वस्थ हुए 68
गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील के नसीरपुर सुरवत गांव में चार व करंडा ब्लाक के दो गांव में तीन प्रवासी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 131 हो चुकी है। जबकि एक्टिव मामले 63 रह गए है। वहीं 68 स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। बीते मंगलवार को भी गाजीपुर में मुंबई से परिवार के साथ घर आई एक प्रवासी महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी।