भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को बिहार में बीजेपी की पहली वर्चुअल रैली (Virtual Rally) 'बिहार जनसंवाद' (Bihar Jan Samvad) को संबोधित किया। यह रैली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार के काम की रिपोर्ट देने के लिए थी।
उन्होंने केंद्र की उपलब्धियों को गिनाते हुए बिहार की नीतीश सरकार की भी सराहना की। कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार में जंगल राज से जनता राज तक पहुंचाया। कयासों पर लगाम देते हुए यह भी दुहराया कि एनडीए अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत के साथ जीतेगा। विपक्ष द्वारा रैली का विरोध करने पर उन्होंने तंज किए तथा रैली के राजनीतिक होने से इन्कार किया।
एनडीए के नेतृत्व को ले नीतीश के नाम पर लगाई मुहर
भाजपा की वर्चुअल रैली के जरिए आयोजित 'बिहार जनसंवाद' में रविवार को अमित शाह ने फिर बिहार में एनडीए के नेतृत्व पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की मुहर लगा दी। अमित शाह ने कहा है कि बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं। नीतीश और सुशील मोदी की जोड़ी बेमिसाल है। दोनों नेता चुपचाप काम करना जानते हैं और इसके लिए वे सड़क पर खड़े होकर थाली नहीं बजाते हैं।