स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V50 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 8GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत 17,990 रुपए है। फोन की 10 जून 2020 से ऑफलाइन और ऑनलाइन बिक्री होगी। Vivo Y50 दो कलर ऑप्शन Iris Blue और pearl White में पेश किया गया है। फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart समेत Vivo के ई-स्टोर समेत paytm, Tata CLiQ Qj और Vivo पार्टनर और सभी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि Vivo अपनी Y सीरीज के तहत खासकर युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन पेश करती है।
स्पेसिफिकेशन
Vivo Y50 में 6.53 इंच की iView डिस्पले मिलगी, जिसमें 2340/1080 का फुल एचडी+ रेज्यूल्यूशन दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.7% होगा। अगर कैमरा की बात करें, तो फोन के रियर में कवॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मेन कैमरा 13MP का होगा, जिसका अपर्चर f/2.2 होगा। वहीं दूसरा लेंस 8MP सुपर वाइड-एंगल के साथ आएगा, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री होगा। इसके अलावा एक 2MP का माइक्रोलेंस ऑफर किया जाएगा। यह 4 सेमी दूर ऑब्जेक्ट की क्लियर फोटो ले सकेगा। Bokeh इमेज के लिए 2MP का लेंस दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा, जिसका अपर्चर f/2.0 होगा।