गोरखपुर शहर के जटेपुर उत्तरी निवासी रूपचंद कन्नौजिया की मौत एक माह पूर्व कुवैत में हो गई। उनका शव वहां के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट में सुरक्षित रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर विदेश मंत्रालय ने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास से इस संबंध में पता कराया तो यह जानकारी सामने आईं। कुवैत सरकार अब शव भारत भेजने की तैयारी कर रही है। हिंदू युवा वाहिनी के महानगर संयोजक व भाजपा पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने बुधवार को कुवैत में भारतीय दूतावास द्वारा अनुबंधित एनजीओ के वालंटियर मोहम्मद हुसैन कागदी से दूरभाष पर हुए वार्ता के बाद यह जानकारी दी।
इमरान ने फोन पर परिजनों को दी थी मौत की जानकारी
रूपचंद कन्नौजिया पुत्र स्वर्गीय मोहन पिछले 12 वर्षों से कुवैत की एक कंपनी में काम करते थे। 30 अप्रैल को उनके साथ रहने वाले इमरान ने फोन करके परिजनों को मौत की जानकारी दी। उसके बाद मोबाइल बंद हो गया था। परेशान परिवारीजनों ने हियुवा नेता ऋषि मोहन वर्मा को जानकारी दी। ऋषि मोहन वर्मा ने दो मई को गोरखनाथ मंदिर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पर रूपचंद की पत्नी उॢमला देवी के साथ जाकर प्रार्थना पत्र देने के साथ घटना से मुख्यमंत्री को अवगत कराया था।