जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी गाजीपुर के द्वारा संयुक्त रूप से लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की महा रसोई का आयोजन किया गया। इसमें छह से लेकर 12 जून तक लगातार जिला और शहर में प्रतिदिन 500 से लेकर 1000 जरूरतमंद मजदूर गरीब असहाय लोगों को भोजन वितरण का कार्यक्रम चल रहा है।
जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि जब तक प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को यह दमनकारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार जेल से रिहा नहीं कर देती है और कांग्रेस के नेताओं पर लगे फर्जी मुकदमें वापस नहीं ले लेती है तब तक हम गरीबों की मदद करते रहेंगे चाहे इसके लिए योगी सरकार जितना दमन करना हो दमन करें। इस मौके पर रवि कांत राय, चंद्रिका सिंह, राजीव कुमार सिंह, जनक कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव, शंटू जैदी आदि थे।