संक्रमित के संपर्क में आई महिला समेत दो की रिपोर्ट बुधवार की शाम पाजिटिव आते ही हड़कंप मच गया। मेडिकल टीम ने दोनों मरीजों को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया। अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 167 हो चुकी है। इसमें 80 मामले एक्टिव व 87 स्वस्थ हो चुके हैं।
मुंबई से आए बहरियाबाद के प्रवासी का स्वैब बीते दो मई को वाराणसी गया था। वहीं दिलदारनगर में कुछ दिन पूर्व मिले एक संक्रमित के संपर्क में आई महिला का भी स्वैब जांच के लिए बीते दो मई को गया था। दोनों की रिपोर्ट आठ दिन पाजिटिव आई। इसके बाद दोनों को मेडिकल टीम उपचार के लिए मुहम्मदाबाद स्थित कोविड सेंटर लेकर चली गई। वहीं सर्वे टीम दोनों संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने के साथ उनकी सूची तैयार करने में जुटी है, जिससे कोविड के संक्रमण को रोका जा सके।
संक्रमित के संपर्क में महिला समेत दो की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। दोनों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।