अनलाक-2 लागू होन के बाद कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी धर्मस्थलों को आज खोला जाएगा। रविवार को जिले के सभी मंदिरों, मस्जिदों व चर्चा में पूरे दिन साफ-सफाई का काम चलता रहा। सबसे प्रसिद्ध देवी मंदिर गहमर स्थित कामख्या धाम हो या शिवमंदिर महाहर धाम, हर जगह सफाई चली। सभी जगह शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए बैरिकेडिग व गोला बनाया गया है। सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई जै। वहीं सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर लोगों को अनलाक-2 के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि वह लोगों से नियमों का पालन करवा सके।
पुलिस बल रहेगा तैनात
मरदह : महाहर धाम परिसर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों के ताले लॉकडाउन की अवधि के बाद सोमवार को खुलेंगे। इसे देखते हुए मंदिर की सफाई की गई। महाहर धाम में सोमवार को प्राचीन शिव मंदिर में अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। मरदह थानाध्यक्ष शरतचंद त्रिपाठी ने बताया कि एक साथ पांच व्यक्ति मंदिर में प्रवेश करेंगे जो शारीरिक दूरी का पालन करेंगे। ऐसा निर्देश मंदिरों के पुजारी को दिया गया है। वहां पर पुलिस बल तैनात रहेगा।