मुख्य सड़क से मुख्य बाजार होते हुए चौराहे तक जाने वाली सड़क में सीवर पाइपलाइन डालने के साथ ही दोनों तरफ नालियों व पिच निर्माण का कार्य धीमी गति से होने के कारण बाजार वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाली निर्माण के नाम पर कोरम पूरा किए जाने व सड़क निर्माण में देरी होने से बाजारवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण ढंग से नाली व सड़क का निर्माण न होने पर वे धरना-प्रदर्शन का मन बना रहे हैं।
मार्च 2019 में मेन रोड से चौराहे तक जाने वाली सड़क पर जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए 1000 एमएम का सीवर पाइप लाइन डालने के साथ ही ढक्कनयुक्त नाली व पिच निर्माण का टेंडर हुआ। एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से होने वाले इस कार्य की शुरूआत टेंडर निकलने के करीब छह माह बाद शुरू हुई। सीवर पाइप लाइन डालने के लिए सड़क खोदकर छोड़ दी गई। जैसे-तैसे पाइप लाइन डालने का कार्य पूर्ण हुआ। सड़क के कुछ हिस्सों पर गिट्टी डाली गई है लेकिन शेष हिस्सा गड्ढा व मिट्टी युक्त है। सड़क के दोनों तरफ ढक्कन युक्त नाली निर्माण के नाम पर पुरानी नाली के ऊपर एक-दो ईंट की जोड़ाई कर प्लास्टर कर दिया जा रहा है।