Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर: मंगलवार को पैथोलाजी सेंटर पर छापेमारी, अल्ट्रासाउंड मशीन सीज


स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में मंगलवार को पूजा पैथोलाजी सेंटर पर उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रगति कुमार कुशवाहा की टीम ने छापामारी की। मानक का पालन न होने व बिना लाइसेंस सोनोग्राफी सेंटर चलाने पर अल्ट्रासाउंड मशीन व कम्प्यूटर मानीटर, सीपीयू को कब्जे लेकर सीज कर दिया। छापेमारी के दौरान संचालक सेंटर छोड़कर फरार हो गया।

उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रगति कुमार कुशवाहा टीम के साथ पैथोलाजी सेंटर पर पहुंचे। वहां महिलाओं की भीड़ लगी थी। पूछने पर उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही। डा. प्रगति कुमार को देखते ही संचालक सेंटर छोड़ कर भाग गया। टीम ने मौके से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन व सीपीयू, मानीटर बरामद कर उसे सील कोतवाली प्रभारी को सौंप दिया। पूजा पैथालाजी के संचालक व सोनोलाजीस्ट के खिलाफ लिग भ्रूण परीक्षण प्रतिषेध अधिनियम 1994 (पीसीपीएनडीटी) के तहत मुकदमा दर्ज कराया। 

डा. प्रगति कुमार ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन या केंद्र का लाइसेंस जिलाधिकारी द्वारा जारी किया जाता है। क्षेत्र में बिना लाइसेंस चलने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य भी मौजूद थे। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार की तहरीर पर अल्ट्रासाउंड संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.