बिजली कर्मियों ने जिले के चारों डिवीजन कार्यालय पर सोमवार को इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 के खिलाफ काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया। केंद्र सरकार से बिल वापस लेने की मांग की करते हुए आक्रोश जताया। चेताया कि अगर मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
संघर्ष समिति के जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि अभी किसानों, गरीबी रेखा के नीचे और 500 यूनिट प्रति माह बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है जिसके चलते इन उपभोक्ताओं को लागत से कम मूल्य पर बिजली मिल रही है। अब नई नीति और निजीकरण के बाद सब्सिडी समाप्त होने से इन उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी होगी। विरोध प्रदर्शन में शत्रुधन यादव, महेंद्र मिश्रा, मनीष कुमार, आशीष चौहान, शिवम राय, अभिषेक राय, मिठाई लाल, श्याम नारायण चौरसिया, विजय कुमार, अविनाश सिंह, तपस कुमार, रोहित खरवार, इंद्रजीत पटेल, नीरज सोनी आदि थे।
खानपुर प्रतिनिधि के अनुसार जेई नत्थु यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। खानपुर, अनौनी, सौना उपकेंद्र के भी कर्मचारियों ने अपने अपने केंद्रों पर ड्यूटीरत रहते हुए बिजली विभाग के निजीकरण का सांकेतिक विरोध प्रकट किया। इस मौके पर अरविद मिश्रा, आदिल अली, अनुराग सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, सुनील, आशीष चौहान, राजेश आदि मौजूद रहे।