अनलॉक-1 शुरू होते ही बाजारों में कोरोना के प्रति लापरवाह लोगों का हुजूम दिखने लगा है। ऐसे में लोगों के कोरोना महामारी की चपेट में आने की आशंका भी बढ़ने लगी है। गौरतलब है कि सरकार की तरफ से व्यवसायिक गतिविधियों में छूट मिलने से क्षेत्र के कस्बा व स्टेशन बाजार में दुकानें खुलने लगी हैं। इससे बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। बाजार पहुंच रहे लोग न तो शारीरिक दूरी का पालन करते दिख रहे हैं न ही उनके चेहरे पर मास्क दिख रहा है। दुकानों पर भी सैनिटाइजर का उपयोग व कोरोना से बचाव का जरूरी उपाय होता नहीं दिख रहा है।
एक तरफ कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है वहीं दूसरी तरफ लोग अब इसके खतरे के प्रति उतने गंभीर नहीं दिख रहे हैं। ब्लाक व तहसील परिसर समेत अन्य सरकारी कार्यालय परिसर में भी बेफिक्र लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। पुलिस प्रशासन भी पहले की तरह सख्त नहीं दिख रहा है। बाजारों की हालत देखकर ऐसा लगता है जैसे माहौल सामान्य दिनों जैसा हो। कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय सावधानी और सुरक्षा निर्देशों का अनुसरण करना है। यह जानते हुए भी इसकी अनदेखी कर रहे लोग कोरोना को दावत दे रहे हैं। लोग सजग नहीं हुए तो गंभीर दुष्परिणाम झेलना पड़ सकता है।