गहमर: जहां एक तरफ पूरे देश में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ कई विभाग ऐसे भी हैं जहां स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसकी ताजा मिसाल गहमर का रेलवे स्टेशन है, जहां रेलवे का स्वच्छता सर्वेक्षण बीते अभी चार माह से अधिक का समय भी नही बीता है कि रेलवे स्टेशन से सफाई व्यवस्था और सफाई कर्मचारी नदारद हो चुके हैं। लॉकडाउन के बीच प्लेटफार्म व स्टेशन परिसरकी सफाई नहीं होने से स्टेशन की हालत गंदगी के कारण खराब है।
रेलवे प्रशासन गंभीर होने के बजाय बेखबर है। रेलवे स्टेशन की दहलीज में दाखिल होते ही महसूस होने लग जाता है जैसे कोई कचरे का ढेर हो। रेलवे स्टेशन परसफाई व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। पिछले तीन माह से सफाई कर्मचारी लापता है। लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए शौचालयों का हाल तो बिल्कुल ही खराब है। स्टेशन मास्टर मनोज कुमार ने कहा कि यदि यात्रियों को कोई परेशानी आ रही है तो उसका तुरंत हल किया जाएगा।