मुंबई व सूरत से लौटे प्रवासियों और संक्रमितों के संपर्क में आए 147 लोगों का स्वैब जांच के शनिवार को वाराणसी भेजा गया। इसमें सैदपुर, जखनियां, कासिमाबाद व मुहम्मदाबाद तहसील के संदिग्ध शामिल है। अब तक 3648 लोगों की जांच कराई गई, जिसमें 2473 की रिपोर्ट निगेटिव व 155 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि शेष पेंडिग रिपोर्ट को लेकर मेडिकल टीम अपनी नजर बनाए हुए हैं।
हाइरिस्क प्रांतों से अपने गांव लौटे कामगारों के कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई है। ऐसे में ग्रामीणों क्षेत्रों में कोरोना महामारी अपना पांव न पसार सके, इसको लेकर लगातार एहतियात के सतर्कता बरती जा रही है। खासकर मुंबई से आए प्रवासियों को जहां चिन्हित करके उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों पर आइसोलेट किया जा रहा है, वहीं उनका स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजने का क्रम भी लगातार जारी है। इसके अलावा सर्वे टीम द्वारा चिन्हित किए संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर उनकी भी जांच कराई जा रही है, जिससे संक्रमण के फैलाव को हर-हाल में रोका जा सके। अब तक मेडिकल टीम द्वारा तीन हजार 795 लोगों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया है। इसमें 2473 की रिपोर्ट निगेटिव, 155 पॉजिटिव व पेंडिग 1167 की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।