जिला अस्पताल में जल्द ही कोविड-19 की जांच शुरू हो जाएगी। आज यानी गुरुवार को इसकी मशीन पहुंचने की संभावना है। लखनऊ से पांच जून को आकर टीम इसके संचालन का प्रशिक्षण देगी। इस बाबत शासन से दो दिन पहले ही संबंधित महकमे को पत्र प्राप्त हो चुका है। हालांकि संदिग्ध के स्वैब में संक्रमण मिलने के बाद रिपोर्ट वैरिफिकेशन के लिए बीएचयू भेजी जाएगी।
शासन के निर्देश पर यह जांच मशीन जिला अस्पताल में स्थापित की जाएगी। इसकी कमान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के हाथ होंगी। इसके स्थापित होने से कोविड-19 के मरीजों की जांच व उनकी रिपोर्ट आने में समय की काफी बचत होगी और जांच प्रक्रिया में तेजी आएगी। जो मरीज पॉजिटिव पाए जाएंगे उसकी रिपोर्ट वैरिफिकेशन के लिए बीएचयू भेजी जाएगी।