महुआबाग स्थित कैंप कार्यालय पर डिस्ट्रिक्ट बाडी बिल्डिग एंड फिटनेस एसोसिएशन ने लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए बैठक कर जिम संचालकों की व्यथा सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की। इस मौके संचालकों ने सरकार द्वारा जिम खोलने का आदेश जारी करने पर जोर दिया।
जिम संचालकों ने कहा कि सरकार हमें जिम खोलने का आदेश जारी करे तो हम शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए और साफ-सफाई के साथ व्यायाम कराने का भरोसा दिलाते हैं। सरकार शापिग माल एवं धार्मिक स्थल आदि खोलने जा रही है लेकिन जिम संचालकों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि जिले में 35 से अधिक जिम हैं जो पूर्ण रूप से बंद हैं, जिससे जिम संचालकों के समक्ष परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया है।
अधिकतर जिम किराए के मकान में चलते हैं, संचालकों को भय है कि किराया न अदा कर पाने के कारण मकान मालिक मकान खाली न करवा दें जिससे संचालकों के आगे भुखमरी की समस्या हो सकती है। बैठक में अरविद शर्मा, चंद्रभान चौबे, मुहम्मद सरवर डैजी, शमशेर खां, मनीष कुमार आदि ने अपने विचार रखे।