जिला रोडवेज से गुरुवार को पांच बसें रवाना हुईं। इसमें वाराणसी एवं गोरखपुर के लिए दो-दो एवं आजमगढ़ के लिए एक बस रवाना हुई। रोडवेज प्रबंधन के लिए राहत की बात यह रही कि बसों के संचालन में इजाफा होने के साथ ही यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।
पहली जून से रोडवेज द्वारा बसों का संचालन किया जा रहा है। पहले दिन केवल एक बस गोरखपुर के लिए गई थी, जबकि दूसरे दिन गोरखपुर एवं आजमगढ़ के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया। वहीं यात्रियों की मांग को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने वाराणसी के लिए भी दो बसों का संचालन शुरू किया। वाराणसी के लिए दोनों बसों में 25-25 यात्री रवाना हुए। इसके अलावा गोरखपुर की एक बस में 25 और दूसरी बस में 24 यात्री सवार हुए। इसी प्रकार आजमगढ़ की बस में 23 यात्री अपनी मंजिल की ओर रवाना हुए। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुहैल अहमद ने बताया कि सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिग करने के बाद उनका नाम पता एवं तापमान नोट किया गया। सभी यात्रियों के स्वस्थ होने के बाद ही उनको गंतव्य के लिए रवाना किया गया।