कोरोना संक्रमितों की संख्या एक से अधिक होने पर घोषित हॉटस्पाट एरिया को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एहतियात के साथ विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जिससे उन क्षेत्रों में बाहरी लोगों का आवागमन न हो सके। शुक्रवार को जखनियां के गोविद, व रामबन, सैदपुर तहसील के छपरा व मुहम्मदाबाद का जफरपुर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया। इन क्षेत्रों में लॉकडाउन का पूर्णत: पालन कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन की टीम गठित करके तैनात कर दी गई है।
जिले में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने से कंटेंनमेंट एरिया में लगातार वृद्धि होती जा रही है। अब जनपद में ऐसे इलाकों की संख्या करीब 56 पहुंच चुकी है। डीएम के निर्देश पर जखनियां तहसील गोविद एवं रामबन गांव, सैदपुर तहसील के छपरा गांव व मुहम्मदाबाद के वार्ड नंबर तीन जफरपुर मोहल्ले को सील करके निगरानी शुरू कर दी गई है। इन क्षेत्रों में स्थित दुकानों व प्रतिष्ठानों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहां रहने वाले लोगों को आवश्यक वस्तुओं, दवाओं तथा साफ-सफाई एवं सुरक्षा के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
जखनियां : उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव ने कोतवाल सुशील कुमार यादव के साथ कस्बा, गोविद जखनियां व परसुपुर को सील कर हॉटस्पाट जोन घोषित कर दिया। कस्बा की छोटी-बड़ी सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन गांवों से सटे राजस्व गांव को बफर जोन में घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा की ²ष्टि से लोग अपने-अपने घरों में रहे। बताया कि किसी भी गांव में पाजिटिव मरीज पाए जाने पर वहां 21 दिन लॉकडाउन लगा रहेगा।
दिलदारनगर : तहसील प्रशासन के निर्देश पर हॉटस्पॉट एरिया वार्ड 3 व दिलदारनगर गांव के रजानगर में नगर पंचायत की ओर दवा का छिड़काव कराया गया। इससे बाद सेवराई एसडीएम विक्रम सिंह व क्षेत्राधिकारी जमानियां सुरेश शर्मा ने हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह से सील कराकर जिला प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित किया। थाना निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने दोनों एरिया में पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया। एरिया के सभी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहे और शारीरिक दूरी का पालन करें। बहुत जरूरत पड़ने पर मास्क लगाकर ही घर से निकले।