दानापुर मंडल के भदौरा रेलवे स्टेशन के अप लाइन में दोपहर करीब 1.10 बजे श्रमिक स्पेशल एमटी कोच (खाली बोगी) के इंजन के पेंटो से घिसकर रेल विद्युत तार कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे साढ़े तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। सूचना पर पहुंची दिलदारनगर और बक्सर कर्षण एवं वितरण विभाग की टीम ने तार को दुरुस्त किया तब जाकर 4.40 बजे ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ।
पटना से डीडीयू जा रही श्रमिक स्पेशल एमटी कोच (खाली बोगी) के इंजन के पेंटो से घिसकर भदौरा स्टेशन के पास रेल विद्युत तार कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पीछे के विभिन्न स्टेशनों पर सिकंदराबाद और ब्राह्मपुत्र मेल खड़ी हो गई। कर्षण एवं वितरण विभाग के कर्मचारियों द्वारा तार को दुरुस्त करने के बाद ट्रेनें आगे को बढ़ी ।इसमें तीन घंटे देरी से दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस शाम 5.10 बजे तथा डिब्रूगढ़ से दिल्ली को जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे देरी से स्थानीय स्टेशन पहुंची तब यात्री राहत की सांस लिए। स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खां ने बताया कि भदौरा स्टेशन पर रेल विद्युत तार क्षतिग्रस्त होने से साढ़े तीन घंटे अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।