स्थानीय स्टेशन स्थित आरक्षण काउंटर पर टिकट बुकिग से अधिक कैंसिल कराने वाले यात्रियों की भीड़ लग रही है। रविवार को केवल 15 हजार 645 रुपये का टिकट बुक हुआ और एक लाख 78 हजार 095 रुपये का टिकट भी कैंसिल हुआ। काउंटर पर यात्रियों की लंबी भीड़ को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी ने कोविड-19 की सुरक्षा के संबंध में यात्रियों को जागरूक करते हुए सामाजिक दूरी का पालन कराया।
स्टेशन पर आरक्षण काउंटर सुबह आठ से दो बजे तक खुलने से आरक्षण कराने वाले और टिकट कैंसिल कराने वाले यात्रियों की लंबी लाइन लग जा रही है। भीड़ को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी के जवान यात्रियों को शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए लाइन में खड़ा किये और बताया कि कोरोना में सभी को जागरूक रहने की जरूरत है। हालांकि काउंटर पर टिकट बुक कराने से अधिक कैंसिल कराने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने काउंटर पर अतिरिक्त धन की व्यवस्था कर दी है इससे यात्रियों को परेशानी नहीं हो रही है। रेलवे ने यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए 22 मई से आरक्षण सेवा प्रारंभ की थी। इसी के साथ मार्च से मई तक की यात्रा के लिए तीन माह पहले आरक्षित कराए गए टिकट कैंसिल करने की सुविधा प्रदान की गई थी।