कोरोना लॉकडाउन के बाद विभिन्न राज्यों से 1506 श्रमिक विशेष ट्रेनों से 21 लाख नौ हजार लोग बिहार आए। वहीं, मंगलवार को दो विशेष ट्रेनों से 3300 लोग बिहार पहुंचेंगे। विशेष ट्रेनों से बिहार लाने का कार्य अब अंतिम चरण में है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रखंड क्वारंटाइन सेंटरों में 14 दिनों तक रहने के बाद 13 लाख 56 हजार लोग अपने घर चले गए हैं। राज्य में अभी 5991 प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर चल रहे हैं, जिनमें एक लाख 63 हजार 329 लोग रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरवरी से अप्रैल के बीच भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए साढ़े 12 लाख से अधिक किसानों के खाते में अब तक कुल 425 करोड़ कृषि इनपुट अनुदान के रूप में भेज दिए गए हैं।
शेष किसानों के खाते में शीघ्र राशि भेजने का निर्देश दिया गया है। 4.46 लाख योजनाओं के तहत पांच करोड़ 45 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने कहा कि बाहर से आए श्रमिकों की घर-घर स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके तहत अब तक पांच लाख 35 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई है, जिनमें 253 लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण मिले हैं। इनके सैंपल की जांच करायी जा रही है।