उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 373 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 हजार को पार कर गई है। प्रसाद ने बताया कि फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8191 है। इसमें से 4891 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। अभी कोरोना के 3083 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस महामारी की चपेट में आकर अबतक 217 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 59.71 प्रतिशत है। हमारी टीम इसे सुधारने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि रविवार को 8642 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे। हम लगातार अपनी टेस्टिंग कैपसिटी बढ़ा रहे हैं और कई जिलों में इसके लिए नई मशीनें लगा दी गई हैं। जिन जिलों में अभी तक मशीनें नहीं पहुंची हैं, वहां एक से दो दिन में इसकी व्यवस्था कर दी जाएगी।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 3141 लोग आइसोलेशन वार्ड में हैं। इनमें से 60 लोग ऑक्सीजन पर तो 4 को वेंटिलेटर पर रखा गया है। फैसिलिटी क्वारंटाइन में 8472 लोग रखे गए हैं। इनके सैंपल भी हम जांच के लिए भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को 5-5 सैंपल के 847 पूल लगाए गए थे। इसमें 100 पूल में पॉजिटिव रहे। वहीं 10-10 सैंपल वाले 111 पूल लगाए गए थे। इनमें से 20 में पॉजिटिविटी पाई गई।