बीएचयू लैब से शनिवार को 22 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। इसके तहत चार नए कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 236 हो गई है। 135 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं l एक्टिव मरीजों की संख्या 96 है। हॉटस्पॉट की संख्या 119 हो गई है।
पॉजिटिव आए चार मरीजों में से 12 वर्षीय पहला मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के साथ मुंबई से वाराणसी आया था जिनका संबंध हरिहरपुर हॉटस्पॉट से है। 55 वर्षीय दूसरी महिला मरीज एवं 70 वर्षीय तीसरी महिला मरीज पहले 12 वर्षीय मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। 27 वर्षीय चौथी महिला मरीज जगतगंज थाना चेतगंज की रहने वाली है l यह मरीज निजी क्षेत्र में काम करती थी।
चार मरीज डिस्चार्ज
ईएसआईसी चिकित्सालय में भर्ती पांच तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती चार कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया l
हॉटस्पॉट की संख्या 119 हो गई
जगतगंज थाना चेतगंज नया हॉटस्पॉट बनगा l इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 119 हो गई है l आज 04 हॉटस्पॉट श्रवनपुर थाना फूलपुर, पहाड़पुर थाना चोलापुर, शिवाला थाना भेलपुर तथा सूजाबाद थाना रामनगर ग्रीन जोन में आ चुके हैं। इस प्रकार 48 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं l एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 71 है जिसमें से 26 ऑरेंज जोन में एवं 45 रेड जोन में है।