Coronavirus Effect अनलॉक में मिली छूट के बाद नियमों का पालन करने के साथ सैलून तो खुलने लगे लेकिन सैलूनों में अभी भी सन्नाटा पसरा है। कारण कि ग्राहकों में कोरोना का भय तो दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा जारी ऑड-इवेन का निर्देश। सैलून संचालकों ने बताया कि महामारी ने पूरा व्यवसाय चौपट कर दिया।
सेविंग कराने से बच रहे ग्राहक
सोनारपुर स्थित जनता हेयर ड्रेसिंग के संचालक संजय शर्मा का कहना है कि यदाकदा कोई ग्राहक आ भी रहा है तो वह केवल हेयर कटिंग की ही सर्विस ले रहा है। पूछने पर कि सर सेविंग कर दूं तो ग्राहक साफ मना कर दे रहे हैैं।
मसाज, फेसियल से होती थी कमाई
सैलून संचालक राजेश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष अप्रैल से जून तक लग्न के सीजन में मसाज और फेसियल की सर्विस देने से खूब कमाई होती थी लेकिन अब छूट मिली भी है तो ग्राहक केवल हेयर कट और ट्रीमिंग ही करवा रहे है। इस कारण दुकान का किराया भी निकालना मुश्किल हो रहा है।
ग्राहक स्वयं ला रहे सेविंग किट
प्रशासन से मिले निर्देश का पालन करते हुए ग्राहक अपने साथ सेविंग किट और टॉवेल ले आ रहे हैैं। अब तो केवल सर्विस चार्ज का ही सहारा रहा है। जिससे खर्च चलाना भारी पड़ रहा है।