बिहार में कोरोना के संक्रमण की दर पांच फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 1,20,086 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें 6475 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इस प्रकार राज्य में कुल जांच का मात्र पांच फीसदी ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं, पिछले 24 घंटे की जांच में बिहार में संक्रमण की दर राष्ट्रीय संक्रमण दर से कम है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में 3415 सैम्पल की जांच में 148 संक्रमित पाए गए। इस प्रकार संक्रमण की दर 4.33 फीसदी रही, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर पिछले 24 घंटे में कुल सैम्पल के मुकाबले पॉजिटिव होने की दर 8 फीसदी है। देश में कुल 1,43,737 सैम्पल की जांच की गई जिनमें 11,458 पॉजिटिव पाए गए।
बिहार में ठीक होने वालों की दर 51 फीसदी
राष्ट्रीय और बिहार के आंकड़ों के तुलनात्मक विश्लेषण के अनुसार बिहार में स्वस्थ होने वालों की दर 51 फीसदी है तो देश में 50 फीसदी। बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या अबतक 6138 है तो ठीक होने वालों की संख्या 3686, जबकि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,08,993 है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,54,330 है।