Type Here to Get Search Results !

आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन बना कोरोना अस्पताल, ट्रेनों में होगा इलाज, पुरानी दिल्ली जाएंगी गाड़ियां


दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आनंदविहार टर्मिनल स्टेशन को कोरोना अस्पताल का रूप दे दिया गया है। यहां ट्रेनों के कोच को अस्पतालों का वार्ड बना दिया गया। अब इसमें कोरोना के मरीजों को भर्ती कर इलाज होगा। इसे देखते हुए आनंद विहार कोई ट्रेन नहीं जाएगी। यहां जाने वाली ट्रेनें अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाएंगी। 

अधिकारियों के अनुसार गाजीपुर सिटी से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस अब पुरानी दिल्ली स्टेशन जाएगी। पुरानी दिल्ली स्टेशन से ही सुबह 6.35 पर गाजीपुर के लिए रवाना भी होगी। इसी तरह गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी पुरानी दिल्ली स्टेशन सुबह 7.25 पर पहुंचेगी और प्लेटफार्म छह से शाम 7 बजे रवाना होगी। 

इसी प्रकार गोरखधाम एक्सप्रेस सुबह 7.50 पर पुरानी दिल्ली पहुंचेगी और दोपहर 2.40 बजे रवाना होगी। सत्याग्रह एक्सप्रेस सुबह 09.10 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी और शाम 5.15 बजे वहां से चलेगी। मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस शाम 6.30 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचने के बाद रात 11.40 बजे वहां से रवाना होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.