चंदौली में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अब तक का सबसे बड़ा इजाफा हुआ। महानगरों से लौटे 12 प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें दो महिलाएं भी संक्रमित मिली हैं। जिले पहली बार एक साथ इतने मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खलबली मची है। अब तक कुल 63 मामले सामने आ चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है। फिलहाल 35 एक्टिव मरीज हैं।
जिले में प्रवासी कामगारों व उनके परिवार के मुंबई, दिल्ली समेत देश के विभिन्न प्रांतों से पलायन कर लौटने का सिलसिला जारी है। बीएचयू से मंगलवार की रात 12 प्रवासियों के कोरोना पाज़िटिव होने की पुष्टि हुई है। इसमें दो महिला और 10 पुरुष हैं। संक्रमितों में महाराष्ट्र से सात, गुजरात से दो और दिल्ली व हरियाणा से लौटे एक-एक प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
मरीजों के इलाकों में टीमें भेजी गई हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर मेडिकल टीम ने बरहनी ब्लाक के-तेन्दुहान, कंदवा थाने के रामपुर, शहाबगंज ब्लाक के-भोड़सर, नियामताबाद के लोहरा-सहजौर, सकलडीहा ब्लाक के घरचित, सदर ब्लाक के-कांटा और बबुरी थाने के श्रीकंठपुर गांव के कोरोना संक्रमितों को एम्बुलेंस से वाराणसी भिजवाया। डीएम नवनीत सिंह चहल ने इन गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व मेडिकल टीम को कोरोना पॉजिटिव के परिजनों व संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराने का निर्देश दिया है।