Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

प्रयागराज : 400 केवी का बिजली उपकेंद्र शुरू, मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया


प्रयागराज के साथ ही मीरजापुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। वह यह कि 400 केवी का उपकेंद्र शुरू होने के साथ ही इन दोनों जनपदों में बिजली आपूर्ति बेहतर हो जाएगी। मेजा के मसौली गांव में 400/132 केवी के उपकेंद्र का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

उपकेंद्र शुरू होने से बिजली सप्‍लाई में सुधार होगा : सांसद रीता जोशी
लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को हुए लोकार्पण के समय प्रयागराज एनआइसी में सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, विधायक नीलम करवरिया, विद्युत ट्रांसमिशन के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र यादव, अधीक्षण अभियंता राज आलोक, आरके मिश्रा और राजीव सिंह उपस्थित रहे। सांसद रीता जोशी ने बताया कि इस उपकेंद्र के शुरू होने से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई में गुणात्मक सुधार होगा।

एसई बोले-यह सप्‍लाई वैकल्पित लाइन है
एसई राज आलोक ने बताया कि इस उपकेंद्र से यमुना के सलायाखुर्द, करछना, नैनी, मेजा, रीवा रोड के अलावा मीरजापुर स्थित 132 केवी के उपकेंद्र को बिजली सप्लाई होगी। यह सप्लाई की वैकल्पिक लाइन है। अगर किसी आपदा की स्थिति में उक्त उपकेंद्रों की सप्लाई बाधित होती है तो इसके जरिए सप्लाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad