चकिया: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीण महिलाएं तरह-तरह के हथकंडे अपना रहीं है। शनिवार को क्षेत्र की आधा दर्जन गांव की महिलाओं ने व्रत रखकर समीपवर्ती नदी, सरोवर में उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। फल-फूल, दीया अगरबत्ती व अन्य पूजन सामग्री के साथ आधार कार्ड व राशन कार्ड थाली में लेकर भोर में जलाशय, सरोवर की ओर चल पड़ीं। उगते सूर्य को अर्घ्य देते हुए खुद के साथ परिवार को कोरोना वायरस से बचाने के लिए प्रार्थना की।
पुरानाडीह, कुंडा-हेमैया, नई बस्ती आदि आधा दर्जन गांव की महिलाएं समीपवर्ती हेमैया बंधी व आस-पास के सरोवर तट पर गीत गाते हुए भोर में पहुंची। छठ पर्व की भांति जलते हुए दीया के साथ पूजन सामग्री व आधार कार्ड, राशन कार्ड ली हुई थी। कमर भर पानी के बीच पहुंचकर सूर्य उपासना में लीन हो गई। जैसे ही भगवान सूर्य की लालिमा दिखाई दी, बकायदा अर्घ्य देकर उन्हें नमन किया। महिलाओं का कहना है कि बिहार प्रांत में इस तरह से उगते सूर्य को अर्घ्य देने से कोरोना वायरस के संक्रमण से परिवार को निजात मिली। इंद्रावती देवी, ऊषा देवी, मंजू देवी, लक्ष्मी, गुलाबी, जगवंती, प्रभावती, सुराही सहित अन्य महिलाओं ने प्रसाद वितरण के बाद व्रत का पारण किया।