वनांचल में सोमवार की दोपहर में हुई बारिश से कस्बा बाजार के कई दुकानों, घरों में पानी घुस गया। कस्बे के पूर्वी और पश्चिमी तरफ की नाली जाम होने से आवागमन कष्टप्रद हो गया।
कस्बे के दर्जनों दुकानों और घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हो गए। डिब्बा, बाल्टी का सहारा लेकर घर में घुस रहे पानी को बाहर निकालने में लगे रहे। कस्बावासियों ने बताया कि नाली का निर्माण 5 वर्ष पूर्व कराया गया, लेकिन निर्माण के बाद आजतक नाली की सफाई नहीं कराई गई। इससे बारिश होते ही प्रत्येक वर्ष यही स्थिति हो जाती है। बारिश होते ही पानी घरों और दुकानों में घुसने लगता है।
कस्बावासियों ने बताया कि इससे अच्छा तो पहले की ही नाली बनी थी कि पानी कस्बे से बाहर निकल जाता था। सफाई नहीं होने से नाली जाम है। बारिश होते ही लोगों के घर में और दुकानों में पानी घुसने लगता है। शिकायत कई बार ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों से की गई लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।