नगर के चतुर्भुजपुर व इस्लामपुर वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद वार्डवासी खुद सजग हो गए हैं। वार्ड की भीतरी मार्गों को वार्डवासी स्वयं बैरिकेडिग करने लगे। प्रशासन का पहरा सख्त हो गया है। मेडिकल विभाग की टीम ने दोनों वार्डों में स्कैनिग से जांच भी शुरू कर दी है ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके।
चतुर्भुजपुर वार्ड के विजय नगर कालोनी और इस्लामपुर वार्ड में दो कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। सतर्कता दिखाते हुए प्रशासन ने रातों रात मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच कराने के लिए अपने साथ ले गई थी। अधिकारी भी लगातार वार्डों में चक्रमण करने लगे और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई। इस्लामपुर में लोको कालोनी से एक स्कूल की तरफ जाने वाले मार्ग को वार्डवासियों ने सील कर दिया। लोग अपने बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।