जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। खासतौर से हॉटस्पॉट इलाकों में विशेष सावधानी बरती जा रही है। बांस-बल्ली लगाकर गांव-मोहल्लों को सील कर दिया गया है। वहीं लोगों से घर में रहने की अपील की गई है। दैनिक उपयोग की वस्तुओं की होम डिलेवरी की व्यवस्था कराने के साथ ही सैनिटाइजेशन व थर्मल स्कैनिग को भी टीमों का गठन कर दिया गया है।
मुख्यालय के पुरानी बाजार में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गंगा रोड व चांदनी मार्केट के एक हिस्से को हॉटस्पॉट बना दिया गया है। वहीं इलाके में चाय-पान समेत सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं। उधर गौरी और भैंसाखुर्द गांव में भी होम डिलेवरी की व्यवस्था की गई है।